अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जापान ( ओसाका ) — जापान के शहर ओसाका में आज जापान अमेरिका भारत की त्रिपक्षीय बैठक जी-20 की बैठक हुई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे शामिल हुये।बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिंजो आबे को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी और कहा कि दोनों नेता अपने अपने देश में अच्छा काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान-अमेरिका-भारत के त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि तीनों देश लोकतंत्र को समर्पित देश है। पीएम मोदी ने आगे कहा- हाल ही में भारत आये अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई।मोदी ने बताया कि भारत अमेरिका से ईरान, 5जी, दिपक्षीय संबंध और रक्षा संबंध जैसे चार मुद्दों पर बात करना चाहेगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आगे बढ़ते रहें इसके लिये हम प्रयास करते रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास ही हमारा मंत्र है।