पटना-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बहुप्रतीक्षित जल जीवन हरियाली अभियान का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया.हालाकीं पहले खबरे आ रही थी की राजधानी और सूबे के अन्य जिलों के बाढ़ और बारिश से अत्याधिक प्रभावित होने के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित किया जाएगा.कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
आपको बता दें कि बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चार सत्रों में ‘गांधी विचार समागम’ का आयोजन होना है.जिसमे राज्य के विभिन्न स्कूलों के 900 से ज्यादा छात्रों के अलावा शिक्षक,सामाजिक कार्यकर्ता,शिक्षाविद् के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से करीब 40 गांधीवादी विचारक शामिल होंगे.इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकृति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पृथ्वी जरूरत को पूरा करती है, लालच को नहीं.उन्होंने कहा कि बिहार समेत देश में हो रहे मौसम के बदलाव के पीछे जलवायु परिवर्तन मुख्य कारण है.उन्होंने कहा कि पटना के कई मुहल्लों में अप्रत्याशित बारिश की वजह से भीषण जलजमाव हो गया है. हालांकि मशीनरी इसे निकालने में लगे हुए हैं. नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर बोलते हुए कहा कि प्रशासन लगातार लगा हुआ है और जल्द ही पानी की निकासी कर दी जाएगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि तालाब,नहर,कुओं,पोखर से अवैध कब्जा हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल को लेकर पुरानी प्रथाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा और चापाकल तक पर ध्यान दिया जा रहा है. सार्वजनिक कुंओं को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने पिछले माह मीटिंग की थी.उसी समय से बारिश का रेड अलर्ट आ गया.तभी हमलोगों ने निर्णय लिया कि जल-जीवन-हरियाली शुरू किया जाएगा.आगे समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि गांधी जैसा व्यक्ति 200 सालों में पैदा नहीं हुआ. पूरी दुनिया में ऐसा कोई शहर नहीं जहां गांधी जी की मूर्ति नहीं लगी है.सुशील मोदी ने कहा कि गांधी जी ने छुआछूत मिटाने का काम किया.आज आरक्षण जो मिल रहा है वो गांधी जी की देन है.उन्होंने कहा कि गांधी को कोई मार नहीं सकता जो गांधी की आत्मकथा पढ़ लेगा उसके जीवन में परिवर्तन आ जाएगा.उन्होंने कहा कि आज हम गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं,बिहार आज खुले में शौच से मुक्त है,इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और देश को खुले में शौच से मुक्ति के लिए पीएम मोदी को बधाई.