छपरा-छपरा कचहरी स्टेशन पर अप पवन एक्सप्रेस गाड़ी मे सीट के विवाद मे चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा से मुंबई जा रहे यात्रियों के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया और चलती ट्रेन में विवाद इतना बढ़ा की चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.मिली जानकारी के मुताबिक छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर काफी यात्री पानी आदि लेने नीचे उतरे और जिन दो यात्रियों के बीच विवाद हुआ था,उनमें एक शौचालय की ओर गया जिसे दूसरे यात्री ने शौचालय में ही चाकु मार दिया.और ट्रेन खुलते खुलते उतरकर फरार हो गया.ट्रेन खुलने के बाद किसी यात्री ने खून से लथपथ शौचालय में एक व्यक्ति को देखा तो जीआरपी को सूचना दी.छपरा जंक्शन पर उसे उतारकर सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बताया जाता है कि मृतक दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पड़ी गांव के निवासी भोला कामत का पुत्र अनिल कामत है.मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.घटना की जानकारी होने पर सोनपुर रेल पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद तनवीर भी छपरा पहुंच गए.फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Team Report