रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष का गठन कर दिया गया है।इसमें रायपुर के चार वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है।पत्रकार कल्याण कोष के हरिभूमि पत्र समूह और आईएनएच चैनल के चीफ एडिटर डॉ0 हिमांशु द्विवेदी,सांध्य दैनिक छत्तीसगढ़ के एडिटर सुनील कुमार,बीबीसी के छत्तीसगढ़ संवाददाता आलोक पुतुल और नवभारत रायपुर के संपादक राजेश जोशी सदस्य बनाये गये हैं।
इसकी पहली बैठक आज होने जा रही है,जिसमें 25 प्रकरण पर समिति चर्चा करेगी और अपनी सिफ़ारिश राज्य शासन को सौंपेगी।इस समिति की नियमित बैठक हर तीसरे महीने होगी।आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी इलाज में मदद के लिए यह कमेटी बनायी जाती है।यह कमेटी पत्रकारों को आर्थिक मदद करने की अनुशंसा करती है।कमेटी के पास पचास हजार रुपये तक के पावर हैं,इससे अधिक का मामला मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने किया पत्रकार कल्याण कोष का गठन
