अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — DGP अवस्थी ने आदेश जारी करते हुये छत्तीसगढ़ जिला बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दिया है।आदेश में कहा गया है कि 29 दिसंबर 2017 को विभाग की ओर से जिला पुलिस बल में 2259 आरक्षकों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम 2007 में संशोधन संबंधी 21 फरवरी 18 के तहत भर्ती प्रक्रिया हुई। विधि विभाग ने 29 जुलाई 19 को अभिमत दिया है कि इस भर्ती नियम के आधार पर आरक्षकों की नियुक्ति वैध नहीं होगी, जिसको ध्यान में रखते हुये आरक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किया जाता है।