रायपुर–झारखंड के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की साधारण बेटी को अपने घर का बहु बनाकर एक नया मिसाल कायम किया है। आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिये ऐतिहासिक दिन रहा,क्योंकि आज छत्तीसगढ़ की बेटी झारखंड मुख्यमंत्री की बहू बनी । गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने बेटे ललित जो कि रांची में टाटा स्टील कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है उनकी बारात लेकर हटिया कुर्ला एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचे । जहाँ देर रात एयरपोर्ट रोड स्थित सिल्वर स्प्रिंग में छत्तीसगढ़ की बेटी पूर्णिमा साहू के साथ उनका शादी छत्तीसगढ़ी रीती रिवाज के साथ संपन्न हुआ । पूर्णिमा साहू जो पीहू के नाम से जानी जाती है यह lalluram.com न्यूज़ पोर्टल में काम करती रही है । इनके पिता भागीरथी साहू व्यवसायी है और माता कौशल्या साहू शिक्षिका है। गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी का पैतृक गांव छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव जिला है। झारखण्ड मुख्यमंत्री द्वारा साधारण परिवार की साधारण बेटी को बहू बनाने की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।जिन्होंने बिना तामझाम और दिखावा के अपने बेटे का शादी संपन्न कराया ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी