छठे चरण का चुनावी शीड्युल,जाने महत्वपूर्ण तथ्य… पटना-

पटना-लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए मतदान जारी है.आइऐ जानते हैं इस चरण से जुड़ी कुछ खास बातें..
01-इस चरण के कुल 127 उम्मीदवारों में पूर्वी चंपारण और वैशाली से सबसे ज्यादा 22-22 प्रत्याशी जबकि पश्चिम चंपारण से सबसे कम नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैंं.

बिहार में 17वें लोकसभा चुनाव 2019 के लिए छठे चरण की वोटिंग हो रही है. इस छठे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों की जनता 127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. वाल्मीकिनगर,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में मतदान जारी हैं.
छठे चरण में कुल 1.38 लाख मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 73.59 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 64.96 लाख है.
पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण, शिवहर,गोपालगंज,सीवान और गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मत डाले जा सकेंगे. जबकि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय रहेगा.
वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर,पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से से शाम चार बजे तक मतदान होगा.वैशाली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.
खास बात ये है कि इस चरण की सभी सीटों पर एनडीए का ही कब्जा रहा था.आठ लोकसभा सीटों पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह,जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,रमा देवी सहित आधा दर्जन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
निर्वाचन विभाग ने छठे चरण के चरण से संबंधित जो आंकड़े जारी किए हैं उसके तहत इस चरण में 1,38,27,028 वोटर मतदान कर सकेंगे. आइये इन आंकड़ों के जरिये छठे चरण के चुनाव को समझते हैं.
कुल वोटर – 13827029
सामान्य वोटर – 13802576
पुरुष वोटर – 7305983
महिला वोटर – 6496117
थर्ड जेंडर – 476
सर्विस वोटर – 24453
पुरुष वोटर – 23293
महिला वोटर – 1160

कुल प्रत्याशी- 127
पुरुष प्रत्याशी -111
महिला प्रत्याशी -16
सबसे अधिक प्रत्याशी वाला क्षेत्र पूर्वी चंपारण और वैशाली है,यहां से 22-22 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सबसे कम प्रत्याशी वाला क्षेत्र – पश्चिम चंपारण है यहां से 09 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सर्वाधिक महिला प्रत्याशी वाला क्षेत्र वैशाली है यहां से 08 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.
दलगत प्रत्याशियों की संख्या –
बसपा – 07
भाजपा -04
भाकपा – 01
कांग्रेस -01
एनसीपी -01
राजद -05
जेएडीयू -03
लोजपा -01
रालोसपा-02
इस चरण मे निबंधित दल के प्रत्याशियों की संख्या -45 है.
निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या भी 45 है.
छठे चरण में कुल 13973 बूथ हैं.
VVPAT मशीनों की संख्या 13973 है.इस चरण में कुल 20844 कंट्रोल यूनिट बनाए गए हैं.
क्षेत्र के हिसाब से सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र गोपालगंज है.
वोटर के हिसाब से भी सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र गोपालगंज है.
वोटर के हिसाब से सबसे छोटा क्षेत्र पश्चिम चंपारण है.

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →