
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमति बिन्देश्वरी देवी बघेल के निधन पर मंत्रीपरिषद के सदस्यों ने संवेदनायें प्रकट करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि 15 दिन पहले उनकी माताश्री का तबियत खराब होने से उनको रामकृष्ण केअर हास्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है । बीच में उनके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ था लेकिन आज अचानक में अब इस दुनियाँ में नही रही ।
उनके आकस्मिक निधन से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित विधानसभाध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्रिपरिषद के सदस्य लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख की इस कठिन घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर से संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।