अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में 06 बैठकें होंगी । विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। यह सत्र काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । आठ दिवसीय इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश होगा साथ ही कई बैठकें भी होंगी जिनमें किसानों का मुद्दा , बिजली कटौती , कानून व्यवस्था , किरंदुल में आदिवासियों के प्रदर्शन को लेकर भी अहम निर्णय लियेजा सकते हैं। सत्र के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है।