अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
अंतागढ़ — एक तरफ जहां प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान चल रही है । वही दूसरी तरफ अन्तागढ़ में मतदान दल के कर्मी की हार्ट अटैक से मौत की खबर आ रही है। मृतक सुकलुराम की अन्तागढ़ के बूथ क्रमांक 186 में चुनाव डयूटी थी। वही मृतक भानुप्रतापपुर के झोलीन गांव का निवासी था। इस घटना सूचना मृतक के परिजनों को देने के बाद शव को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपी जायेगी ।