रायपुर–छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के बीच बेहतर पहुँच बनाने और उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक फेसबुक लाईव के जरिये मतदाताओं से सीधा संवाद नामक रोचक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।छत्तीसगढ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच एक घण्टे फेसबुक पर प्रदेश के मतदाताओं से रूबरू होंगे जिसमें मतदाता सुब्रत साहू से सीधे संवाद कर सकेंगे। लोकसभा निर्वाचन 2019 से संबंधित तैयारियों के बारे में मतदाताओं को अवगत कराया जायेगा,जिसमें मतदान केन्द्र की व्यवस्थायें,मूलभूत सुविधायें,दिव्यांगजन,थर्डजेंडर और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र स्तर पर प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी । इसके साथ ही मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक कर उन्हें मतदान के लिये प्रेरित भी किया जायेगा । वहीं मतदाताओं से प्राप्त होने वाले प्रश्नों और शंकाओं का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समाधान किया जायेगा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू जी आम नागरिकों को सजग करते हुये आचार संहिता के उल्लंघन का सीधे शिकायत करने के लिये मोबाइल एप्लीकेशन शिविर की भी जानकारी देंगे । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सोशल मीडिया विंग द्वारा किये जाने वाले इस फेसबुक लाईव में प्रदेश के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी