
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 और 11 अगस्त को अमेरीका दौरे पर रहेंगे। सीएम अमेरीका के शिकागो में एनआरआई छत्तीसगढ़ सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। उत्तरी अमेरीका छत्तीसगढ़ संघ (एनएसीएचए) एक गैर-लाभकारी छत्तीसगढ़ एमआरआईएस संघ है। जो एसोसिएशन शिकागो में 10 और 11 अगस्त, 2019 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ एनआरआई सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिये मुख्य अतिथि के रूप में संघ के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।