अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुंगेली– जिले के लोरमी के एक परिवार ने पुत्र की दुखद निधन के बाद भी मतदान कर मिसाल कायम किया है । गौरतलब है कि मुंगेली जिले के लोरमी तहसील अंतर्गत टेकनपारा मतदान केंद्र क्रमांक 205 की यह घटना है, जहां पर बेटे का अंतिम संस्कार कर एक ही परिवार के पंद्रह लोगों ने मतदान किया है। इनके परिवार में रहनेवाला अजब ध्रुव 16 वर्ष पिता मुरारी ध्रुव जो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था, जिसकी मौत आज ही सुबह हो गई । सबसे पहले तो परिवार के लोगों द्वारा बेेेेटे का अंतिम संस्कार किया गया । जिसके बाद घर में 15 मतदाताओं द्वारा वोट डाला गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस लोकतंत्र की मजबूती को लेकर ग्रामीण अंचल के लोग भी कितने जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैैं। इस परिवार की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है साथ ही सब उस परिवार के दुख से दुखी भी हैं ।