छग पुलिसकर्मियों को जुलाई से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस कर्मियों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। डीजीपी अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग ने सप्ताहिक अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है। जहां नहीं मिल रहा है, वहां भी जल्द ही अवकाश मिलना शुरू हो जायेगा। राजधानी रायपुर में एक जुलाई से साप्ताहिक अवकाश मिलेगा ।


गौरतलब है कि जून 2018 में प्रदेशभर के पुलिस परिवारों ने राजधानी रायपुर में आंदोलन किया था। इस आंदोलन में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिये जाने की मांग प्रमुख थी। प्रदेश में दिसंबर 2018 में नई सरकार बनने के बाद पुलिस कर्मियों की मांग को लेकर एक समिति गठित की गई थी। इसमें पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की मांग को प्रमुखता से मानने की बात कही गई थी।

Ravi sharma

Learn More →