अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। आज 28 नवंबर को साक्षात्कार के अंतिम दिन रिजल्ट घोषित करने की परंपरा पीएससी ने जारी रखी है। रविशंकर वर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है , वहीं टॉप फाइव में चार लड़कियां शामिल हैं। दूसरे स्थान पर मृणमयी शुक्ला , तीसरे स्थान पर आस्था शर्मा , चौथे स्थान पर किरण राजपूत और पांचवे स्थान पर नंदिनी है। इसी क्रम में दिव्यांश सिंह चौहान को छठवां , शशांक कुमार को सातवां , पुनीत कुमार को आठवां , उत्तम कुमार को नौवां और माधव को दसवां रैंक मिला है। गौरतलब है कि पीएससी 2023 के लिये 242 पदों हेतु विज्ञापन मंगवाये गये थे। इसके लिये 01 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भरे गये। इसके बाद 11 फरवरी 2024 को प्रारंभिक परीक्षा और 24 , 25 , 26 व 27 जून को मुख्य लिखित परीक्षा हुई। जिसके परिणाम 29 सितंबर 2024 को जारी किये गये। उत्तर लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के उपलब्धता के आधार पर कुल 703 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया था। जिसके बाद 18 नवंबर से आज 28 नवंबर तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया था।
मुख्यमंत्री ने दी चयनित युवाओं को बधाई
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुये सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुये छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।