अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर–लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटो कांकेर , राजनांदगांव और महासमुंद संसदीय क्षेत्र पर आज सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हुआ । तीनों संसदीय क्षेत्र में कुल 49 लाख 07 हजार 489 मतदाता थे । तीनों संसदीय क्षेत्र में कुल कुल 6484 मतदान केन्द्र बनाये गये थे । कांकेर में 9, महासमुंद में 13 और राजनांदगांव में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे । यानी कि तीनों सीटों पर कुल 36 प्रत्याशियों की किस्मत आज 49 लाख से अधिक मतदाता तय किये । । कांकेर लोकसभा के 15 लाख 54 हजार 995, राजनांदगांव के 17 लाख 15 हजार 492 एवं महासमुंद लोकसभा के 16 लाख 37 हजार दो मतदाता थे । तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 6 हजार 484 मतदान केन्द्र बनाये गये थे । इनमें कांकेर में 2022, राजनांदगांव में 2322 तथा महासमुंद में 2140 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे । राजनांदगांव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 58 हजार 203 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 28 हजार 190 है. इस संसदीय क्षेत्र से 8 लाख 57 हजार 283 महिला मतदाता रहे । इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 18 हजार नौ रही । यहां तृतीय लिंग के छह मतदाता शामिल रहे ।कांकेर में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 67 हजार 356 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 16 है. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 7 लाख 87 हजार 608 महिला मतदाता रहे इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या बीस हजार 801 है. महासमुंद में पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 12 हजार 761 है. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 130 है. यहां 8 लाख 24 हजार 219 महिला मतदाता हैं. इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 328 है. यहां तृतीय लिंग के 22 मतदाता शामिल हैं. इन तीन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों जिनमें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी तथा महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद, धमतरी एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सिहावा, संजारी-बालोद, डौंडीलोहरा और गुन्डरदेही में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला-मानपुर तथा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, केशकाल एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ , महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत छह मतदान केन्द्रों पर भी सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गये इनमें कामरभौंदी, आमामोरा, ओढ, बडेगोबरा, सहबीनकछार और कोदोमाली मतदान केन्द्र शामिल हैं. बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के शेष मतदान केन्दों में सवेरे सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किये गये ।