अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोलकाता — चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के दो और अफसरों पर कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने डायमंड हार्बर के एसडीओपी मिथुन कुमार डे और एम्हर्स्ट स्ट्रीट के कार्यालय प्रभारी कौशिक दास को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। दोनों अधिकारियों को चुनाव संबंधी कोई पद नहीं दिया जायेगा। इससे पहले बुधवार को आयोग ने पश्चिम बंगाल में एडीजी सीआइडी राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करके केंद्रीय गृह मंत्रालय भेज दिया था। वहीं राज्य के प्रधान गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य को भी हटा दिया था।
गौरतलब है कि डायमंड हार्बर सीट से ममता बनर्जी के भतीजे मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने कोलकाता में हुई चुनावी हिंसा के मद्देनजर अंतिम चरण के मतदान के लिये निर्धारित अवधि से एक दिन पहले, 16 मई को रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक का अप्रत्याशित फैसला किया है । इससे पहले वहीं राज्य में 19 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का समय भी एक दिन कम कर दिया गया है। मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा होने के बाद आयोग ने ये कार्रवाही की हैं।