चित्रकोट प्रत्याशी का नाम फाईनल कराने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कल जायेंगे नई दिल्ली-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर– चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन को लेकर तीन नामों का पैनल तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कल दिल्ली जा रहे हैं जहाँ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नाम फाईनल कर लिया जायेगा। दिल्ली में इसके पूर्व नेता द्वय प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे और इसके बाद प्रदेश के चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिये मिले तीन नामों के पैनल को लेकर चर्चा करेंगे। तत्पश्चात श्रीमती गांधी के समक्ष तीन नामों का पैनल रखा जायेगा और विचार-विमर्श के बाद एक नाम फाईनल कर लिया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →