
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ के चित्रकोट के उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया है। यहाँ 21 अक्टूबर को चुनाव होगा, वही 24 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा। चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद भाजपा और कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के चित्रकोट से विधायक रहे दीपक बैज के सांसद चुनाव जीतने के बाद यहां का विधानसभा सीट खाली है। दंतेवाड़ा उपचुनाव का प्रचार थमते ही चुनाव आयोग ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का ऐलान कर दिया है।