पटना-करीबी सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों के रवैए से त्रस्त आंनद मोहन अपनी पार्टी बिपिपा का पुनर्गठन कर सकते हैं. और आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.हालाकीं फिलहाल उनकी नजर होने वाले लोकसभा चुनाव पर है.जिसमे अभी तक उनकी पत्नी श्रीमती लवली आनंद ने अपने लिए लोकसभा सीट कि घोषणा नहीं की है.श्री मोहन के करीबी सूत्रों की मानें तो उनकी नजर अभी चार लोकसभा सीटों पर है.जिनमे शिवहर,काराकाट, वैशाली और मधेपुरा है.जहां से श्रीमती आंनद चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती हैं.उनके करीबीयों का मानना है कि बिहार कि राजनीति में बिपिपा के पुनर्गठन का यह उपयुक्त समय है.
विशेष रिपोर्ट-मनीष तिवारी