
छपरा-छपरा में एक नाबालीग स्कूली छात्रा का अपहरण कर चलती कार मे गैंगरेप की खबर आ रही है. छात्रा का कहना है की छात्रा अपने स्कुल मे कुछ कागजात लेने गई थी.स्कुल से बाहर निकलने के बाद भेल्दी के झौंवा पट्टी गांव से एक कार मे सवार पांच युवको ने उसे अगवा कर लिया और उसके साथ चलती कार मे रात भर रेप किया. रेप के बाद सुबह बसंत रोड में छात्रा को फेंक कर आरोपी फरार हो गए. फिलहाल भेल्दी थाने में केस की छानबीन की जा रही है.
लड़की ने एक युवक की पहचान की है जिसका नाम राणा प्रताप सिंह बताया जा रहा है जबकि चार और अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
टीम रिपोर्ट-