अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रांची–गदर फिल्म की चर्चित फिल्मी अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में आज रांची कोर्ट में पेश होगी। कोर्ट ने फ़िल्म निर्माता अजय कुमार की रिपोर्ट पर अमीषा पटेल को समन जारी किया है।
गौरतलब है कि अभिनेत्री से निर्देशक बनी अमीषा पटेल ने खुद का प्रोडक्शन हाउस चालू किया था। उसमें अमीषा ने फ़िल्म निर्माता अजय कुमार से ढाई करोड़ रुपये लगवाये और मुनाफा का 50 फीसदी देने की बाते कही। इस दौरान अमीषा ने अजय कुमार को चेक दिया था बाद में अमीषा का प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया और अजय कुमार के पैसे डूब गये। तब कुमार ने पैसे मांगे नही देने पर चेक लगाया जो बाउंस हो गया था।