पटना — चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में महावीर मंदिर पटना के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल नहीं रहे।किशोर कुणाल एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी थे और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे. आज उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया था।
मिलीं जानकारी के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया था.आचार्य किशोर कुणाल एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी थे और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे. बाबरी विवाद में ये मध्यस्थ भी रहे थे. किशोर कुणाल पटना महावीर मंदिर के संस्थापक भी थे. बता दें महावीर मंदिर ट्रस्ट के पटना में दो प्रमुख अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र तथा महावीर वात्सल्य अस्पताल है।