
कटिहार-कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में भवानीपुर गांव में रहने वाले दो चचेरों भाइयों के बीच पांच फीट जमीन को लेकर जमकर मारपीट हुई.इस खुनी संर्घष मे दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं.फिलहाल सभी घायलों का कटिहार सदर अस्पताल में इलजा चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ब्रजेश राम और कूलदीप राम दोनों चचेरे भाई हैं.ब्रजेश राम का कहना था कि दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा हो गया था,लेकिन कुलदीप राम ने अपना घर जबरदस्ती पांच फिट बढ़ाकर बना लिया.ब्रजेश राम का कहना है कि जब हमने मना किया तो उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
उधर,कुलदिप राम का कहना है कि यह बिहार सरकार की जमीन है. कुछ दिन पूर्व मुखिया द्वारा उनके जमीन का बंटवारा कर दिया गया था,लेकिन इसके बावजूद ब्रजेश राम और विपक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की.फिलहाल ब्रजेश राम पक्ष के दो लेाग और कुलदिप राम पक्ष के चार लेाग इस मारपीट में घायल हो गए है और सभी का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.
Team Report