हाजीपुर-हाजीपुर में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है.एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.अपराधियों ने अपने घर में सो रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी.गोली की आवाज से जगने पर पत्नी ने विरोध किया तो अपराधियों ने मृतक की पत्नी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया.घटना नगर थाना के हथसार गंज की है. मृतक की पहचान सुजीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है.मृतक के परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी दोनों अपने घर में सोए थे इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग की.फायरिंग की आवाज पर मृतक की पत्नी जगी तो अपराधियों ने उन पर भी हमला बोल दिया और चाकू मारकर घायल कर दिया.हालाकीं पुलिस ने इस मामले मे एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है और वारदात मे प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.बहरहाल लगातार बढ़ रहे अपराध से शहर के लोग डर के साये मे जीने को विवश है.
Report By Manish Tiwari