पटना– सुबे के ग्राम कचहरियों को सर्व सुविधा सम्पन्नता हेतु सुबे के सियासत के दर्जनों माननीय को पंच सरपंच संघ ने अपने माँगो का ज्ञापन दिया तथा सदन में आवाज उठाने का आग्रह किया है।
पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच,सरपंच,उप सरपंच तथा कर्मीयों को वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा, पूर्ण स्वास्थ्य एवं बीमा सुविधा, ग्राम कचहरियों में तुरंत प्रहरी,कंप्यूटर ऑपरेटर,आदेश पाल,भू मापक अमीन एवं शासन प्रशासन एवं माननीय न्यायालयों का पूर्ण सहयोग धारा 90-122 का सतप्रतिशत अनुपालन सहित सभी ११ सूत्री माँगो का ज्ञापन सदन विधान मंडल में उठाने के लिए
वरिष्ठ नेता जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता,विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ,छोटे लाल राय,जितेंद्र कुमार राय ,राकेश रोशन ,नीतू कुमारी, सांसद डॉ भीम सिंह, सलीम परवेज़ आदि दर्जनों विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों को माँग पत्र सौंप कर आग्रह किया कि आगामी सदन संचालन के दौरान सूबे के ग्राम कचहरी एवं इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा कर्मी की दशा दिशा तय करने तथा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 85 प्रतिशत आबादी को सस्ता सरल ससमय न्याय एवं न्याय के साथ विकास की सोच को संपुष्ट करने हेतु सदन में आवाज़ उठाने का कृपा करें।
साथ ही श्री निराला ने कहा कि संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार माँग पत्र समर्पण सह आग्रह कार्यक्रम के तहत सभी 38 ज़िले के संघ पदाधिकारियों ने भी माँग पत्र विधानसभा,विधान परिषद सदस्यों को सौंपा है आशा करता हूँ कि दूरदर्शी सोच के नेता ज़रूर सदन में आवाज उठाएँगे। मेरे लिए सत्ताधारी दल हो या प्रतिपक्ष सभी के नेता आदरणीय हैं।
जो हमारी माँगो को उठाकर हक,अधिकार सम्मान देगा दिलाएगा, आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी ग्राम कचहरियों के पूर्व एवं वर्तमान लाखों निर्वाचित जन प्रतिनिधि एवं कर्मीगण सपरिवार सखा,संबंधी,हित,मित्र अपने,अपने पंचायत वार्ड के जनता जनार्दन के साथ जाति पार्टी से उपर उठ कर पूर्ण सहयोग नेताओं को चिन्हित कर तन,मन धन वोटों से मदद करेंगे साथ ही स्पष्ट कहा कि इस बार ग्राम कचहरी पंचायत प्रतिनिधि कर्मी के विरोध करने वाले नेताओं का हम सब खुला विरोध करेंगे।
15 दिवसीय माँग पत्र समर्पण कार्यक्रम के दौरान पंच सरपंच संघ संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर,उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद,शशि कुमार, किरण देव यादव,प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, मदन मिश्राजी,महासचिव अरूण सिंह,मनीष झा विधि सलाहकार अजय कुमार सिंह अधिवक्ता,जनार्दन ठाकुर, भरत सिंह, राज कुमार जी सहित सैकड़ों सरपंच संघ पदाधिकारियों ने सहयोग सक्रियता दिखाई।