अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा — समीपस्थ गौरव ग्राम अफरीद के समस्त देवी देवताओं के आशीर्वाद एवं श्रीमद्जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी की कृपा से सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ , ग्राम एवं क्षेत्र के सुख , शांति एवं समृद्धि के लिये श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन 24 अप्रैल से 02 मई तक आदिवासी चौक अफरीद जिला जाँजगीर चाँपा छत्तीसगढ़ में किया गया है जिसके प्रवक्ता पं० महावीर शर्मा ( डंगनिया , बिलासपुर ) एवं आचार्य पं० पद्मेश शर्मा चाँपा होंगे । 24 अप्रैल को शोभायात्रा , देवस्थापना , भागवत महात्म्य । 25 अप्रैल को परीक्षित शुक संवाद , वराह अवतार । 26 अप्रैल कपिल गीता , सति चरित्र ,.ध्रुव चरित्र । 27 अप्रैल भरत चरित्र , अजामिलोपाख्यान ,प्रहलाद चरित्र । 28 अप्रैल वामन प्रसंग , श्रीराम चरित्र ,श्रीकृष्णजन्म । 29 अप्रैल बालचरित्र लीला , रूकमणी मंगलम । 30 अप्रैल सुदामा चरित्र । 01 मई दत्तात्रेय गीता , परीक्षित मोक्ष , कथा विश्रांति । 02 मई गीता तुलसीवर्षा , सहस्रधारा , पूर्णाहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा। आयोजनकर्त्ता समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है । इसकी जानकारी श्री बी० डी दीवान जी ने दी ।