अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जगन्नाथपुरी — अनंतश्री विभूषित गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास समारोह का शुभारंभ गुरुपूर्णिमा महापर्व 16 जुलाई से गोवर्धनमठ जगन्नाथपुरी धाम में होगा। इस पुनीत अवसर पर श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य के पावन सानिध्य में व्यासपूजन , सनातन परंपरा प्राप्त गुरु पादुकापूजन के साथ श्री शंकराचार्य महाभाग का दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन संदेश प्राप्त होगा। तथा धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्य वाहिनी –आनंद वाहिनी का राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में देश भर के सदस्य , पदाधिकारियों के अलावा नेपाल से भी प्रतिनिधि पहुँचकर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे । इस पवित्र महोत्सव में भव्य भारत की संरचना के लिये राष्ट्र उत्कर्ष अभियान , हिंदू राष्ट्रसंघ , सनातन संत समिति के सक्रिय सदस्यगण गंभीर विचार , मंथन कर पूज्यपाद श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग के व्यूह रचना पूर्वक कार्य करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त करेंगे ।इस अवसर पर पुरीनरेश गजपतिदिव्य सिंहदेव जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है। ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठ में चातुर्मास समारोह में 16 जुलाई से 14 सितम्बर तक प्रतिदिन वेद वेदांतों का अनुशीलन तथा नित्य सेवा संकीर्तन एवं सत्संग का भव्य कार्यक्रम आयोजित है । छत्तीसगढ़ प्रांत से श्रद्धालु भक्तजन , सदस्य 14 जुलाई को जगन्नाथपुरी के लिये प्रस्थान करेंगे। पुरी जाने वाले सक्रिय कार्यकर्ता , प्रभारी , सदस्यवृँद पूर्व से ही यात्रा कार्यक्रम सूचित करने का कष्ट करेंगे जिससे आवश्यकतानुसार समुचित व्यवस्था हो सके।