पटना-“गुरुदीक्षा ट्रस्ट” नि:शुल्क शिक्षा संस्था के द्वारा सैकड़ो साधन विहीन बच्चो को आवश्यकतानुसार कपड़े और शिक्षा सामग्री के साथ शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है.गुरुदीक्षा ट्रस्ट के संस्थपक सह व्यवस्थापक शंकर पाण्डेय जी है.आपको बता दे की श्री पाण्डेय बीते कुछ दिनो से किसी बीमारी से पीड़ित है और लगभग एक सप्ताह से बोरींग कैनाल रोड मे स्थित उदयन हॉस्पिटल मे गंभीर हालत मे भर्ती है.जहां उनका ईलाज डा० अचल कुमार के निर्देशन मे चल रहा है.वही संस्था के बच्चो और सदस्यों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान एवं मंगलकामनाएं की जा रही हैं.हम न्यूज़ बिहार 24×7 परिवार की ओर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं