अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंदौर — मध्य प्रदेश के इंदौर में निगम अधिकारी की पिटायी करने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि निगम अधिकारी इलाके में अतिक्रमण हटाने गये थे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का विधायक बेटा आकाश विजयवर्गीय निगम अधिकारियों से भीड़ गया और क्रिकेट के बल्ले से एक निगम अधिकारी की जमकर पिटाई की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।