अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत पड़ीगांव में जंगल से लौट रही दो ग्रामीण महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस पहुँचकर मामले की विवेचना कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तिलाईपारा समकेरा निवासी उत्तरा गुप्ता पति ठंडाराम गुप्ता उम्र 45 वर्ष एवं सावित्री गुप्ता दोनों महिलायें जंगल जलाऊ लकड़ी लेने गई थी। लकड़ी के ऊपर दोनो महिलायें कुल्हाड़ी रखी हुई थी । लौटते समय दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । मामले की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुँचे जहाँ पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।