
पटना-देश में जगह जगह नक्सली हमले हो रहे हैं.उसी बीच गया से एक बड़ी खबर है जहां नक्सलियों ने 4 गाड़ीयों में आग लगा दी है.मिली जानकारी के अनुसार लगभग 30 कि संख्या में आए नक्सलियों ने 4 गाड़ीयों में आग लगा दी.गौरतलब है कि कल महाराष्ट्र के गढ़चिरौली हमले के एक दिन पहले नक्सलियों ने वहां भी लगभग 50 गाड़ीयों को आग के हवाले कर दिया था.बहरहाल गया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.ज्ञात हो कि तीन दिन बाद ही 6 मई को बिहार में पांचवें चरण में पांच लोकसभा सीट पर चुनाव होना है.
टीम रिपोर्ट-