पटना-बीते मंगलवार को पटना सिटी के खाजेंकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट पर स्नान करने के क्रम में एक दीपक नामक युवक डूब गया था.घटना के बाद देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम युवक की खोज करती रही.बुधवार को भी खोज जारी थी जिसके बाद युवक का शव काला दियर के पास से बरामद हुआ.वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है.मृतक डीजे का काम करता था.घटना वाले दिन युवक को घर से दो लड़के बुलाकर ले गए थे,जिसके बाद दीपक नहीं लौटा.मृतक के पिता का कहना है कि मेरे पुत्र का हाथ पैर तोड़ कर नदी में डूबा दिया गया.बरहाल इस आरोप के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.