सोनपुर,हरिहरक्षेत्र//आज प्रत्येक वर्ष की भाँती हरिहरक्षेत्र के सारण जिला के सोनपुर के काली घाट के पास स्थित “गायत्री ध्यान स्थली” पर गंगादशहरा,गायत्री जयंती एवं जन जन तक गायत्री को निर्विरोध एवं सहजतापूर्वक पहुँचाने वाले संत,अखिलविश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं० श्री राम शर्मा आचार्य की महाप्रयाण दिवस के अवसर पर हाजीपुर एवं सोनपुर के साधकों द्वारा 24 घंटे का अखण्डजप आज प्रात: सात बजकर पचास मिनट से प्रारंभ हुआ। जो कल प्रात: सात पचास तक चलेगा। इसमें कोई भी सात्विक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
कल अखण्डजप के पश्चात गायत्री हवन होगा। जिसमें पुंसवन,मुण्डन,विद्यारम्भ,यज्ञोपवीत,विवाह संस्कार इत्यादि नि:शुल्क कराये जाते हैं।इस दो दिवसीय दिव्य आयोजन को सोनपुर नगर के गायत्री साधक देवलोकवासी भूपेन्द्र नारायण सिंह(मुखिया जी),कुलदीप सिंह,कन्हैया सिंह,श्री हरिनाथ सिंह,
श्री हरिनाथ गाँधी,आचार्य राजेश तिवारी,कन्हैया ओझा इत्यादि लोगों ने आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व शुरु किये थे,जो आज भी चल रहा है।इस दिव्य आयोजन में शामिल होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने आप में काफी बदलाव महसूस करता है।
ऐसा अनुभव ढेर सारे साधकों का है। सबसे बङी बात इस आयोजन में सभी जाति के लोग नि:संकोच भाग लेते हैं। सात-साथ प्रसाद,महाप्रसाद भी ग्रहण करते हैं। कर्मकाण्ड भी कोई खास जाति के लोग नहीं, किसी भी जाति के लोग ,जिन्होंने विधिवत कर्मकाण्ड का प्रशिक्षण गायत्री परिवार के द्वारा लिया हो वे कराते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी अपनी अपनी एक एक बुराई छोङने का भी संकल्प लेकर अपने जीवन को महान बनाते हैं।उपरोक्त सारी जानकारी गायत्री महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शिला चौधरी एवं श्रीमती उषा चौधरी जी ने दिया।
दो दिवसीय दिव्य आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से नीतू कुमारी, पिंकी कुमारी, कलावती देवी, उषा देवी, निर्मला सिंह, शशि भूषण, लता बरनवाल, पूनम चौधरी, मंजू चौधरी, श्याम बिहारी सिंह, उषा चौधरी, रेखा गुप्ता, नूतन गुप्ता, मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी लालबाबू पटेल, उमेश तिवारी, शिला चौधरी, पंकज कुमार, अर्चना कुमारी, मधु देवी, इत्यादि भाई बहनों का रहा।