अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — नरेन्द्र मोदी कल दुबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इस बार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली शपथ लेते हुये नहीं दिखेंगे और न ही निकट भविष्य में सरकार का हिस्सा होंगे। जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये पत्र लिखा है कि पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पायेंगे। इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें।
अरुण जेटली ने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी को लिखा कि मुझे खुद के लिये मेरे उपचार और मेरे स्वास्थ्य के लिये उचित समय की अनुमति दी जाये। ऐसे में वर्तमान समय में नई सरकार का हिस्सा नहीं बनाया जाये ।