अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
इंग्लैंड — कल साउथेम्पटन के हेम्पशायर बाऊल मैदान में क्रिकेट विश्व कप के 28 वें भारत अफगानिस्तान के मुकाबले में ज्यादा जोश दिखाना विराट को महंगा पड़ा और कप्तान विराट कोहली पर 25 प्रतिशत मैच फीस का भारी जुर्माना लगाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह मामला तब हुआ जब अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर के दौरान कोहली अपील करते हुये एम्पायर आलीम की तरफ दौड़ते हुये चले गये थे। जसप्रीत बुमराह की गेंद बल्लेबाज रहमत शाह के पैड्स पर लगी थी और कोहली दौड़कर एलबीडब्ल्यू की अपील कर रहे थे।