अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कलकत्ता — पश्चिम बंगाल की 24 कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर 19 मई को हुये मतदान को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। चुनाव आयोग ने पत्र जारी करके इसकी सूचना दी है।
चुनाव आयोग के अनुसार 24 कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ संख्या 200 पर हुये मतदान को रद्द कर दिया गया है। इस पोलिंग बूथ पर अब बुधवार को (22 मई) पुनर्मतदान होगा।
चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 24 कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 200 पर 19 मई को हुये मतदान को रद्द कर दिया गया है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय पोलिंग बूथ के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और जनरल ऑब्जर्वर की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट और अन्य तथ्यों पर विचार करते हुये लिया गया है। अब इस पोलिंग बूथ पर बुधवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा।