अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर ( धमतरी) –धमतरी में संदिग्ध हालत में 12 हिरणों की मौत हो गयी है। प्रथम दृष्टया इन हिरणों की मौत जहरीला पानी पीने से हुई है । लेकिन पानी जहरीला कैसे हुआ और उन जहरीले पानी तक ये हिरण कैसे पहुँचे ? इन तमाम सवालों का जवाब अभी नहीं मिल पाया है। गौरतलब है कि केरेगांव वन परिक्षेत्र के मोहलाई गांव मे इन हिरणों का शव बरामद बरामद हुआ है । जिसकी सूचना वन विभाग को मिलते ही डीएफओ अमिताभ बाजपेयी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर जांच पडताल कर रहे है। वही वन विभाग के अधिकारियो की मुताबिक पानी मे केमिकल होने की वजह से हिरणो की मौत हुई । जबकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थति स्पष्ट हो पायेगी। इन दिनों भीषण गर्मी पड रही है और पानी के तलाश मे अक्सर जगंली जानवर भटककर गांव की ओर बढते है। हिरणों की मौत उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।