
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गहलोत जी आज 06 जुलाई को अपने एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे कल 12:30 बजे विमान से दिल्ली से रवाना होंगे और 02ः30 रायपुर पहुंचेंगे। उसके बाल 03 बजे से शाम 04ः30 बजे तक रायपुर में आयोजित भाजपा की संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शुभांरभ करेंगे। शाम 05ः15 से शाम 05ः45 बजे तक सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वित्तिय सहायता प्राप्त संस्था ‘संकल्प सांस्कृतिक समिति’ रायपुर का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात केन्द्रीय मंत्री श्री गहलोत जी शाम 06ः50 बजे नियमित विमान से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।