अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जाँजगीर चाँपा — आज कृषि विभाग जाँजगीर चाँपा जिला मुख्यालय में श्री मोहन कुमार द्विवेदी कृषि विकास अधिकारी की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने विदाई दी। गौरतलब है कि द्विवेदी जी अक्टूबर 1981 से सर्वेयर के पद पर सेवाकार्य प्रारंभ किये थे । अपने सेवाकाल में उन्होंने बिलासपुर , चाँपा , अनूपपुर ,सक्ती , बम्हनीडीह में पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपने पद का उत्तरदायित्व सम्हाला। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने उनके सेवाकार्य को यादकर उनसे प्रेरित होने की भी बात कही वहीं दूसरी ओर श्री द्विवेदी जी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिये आवश्यक टिप्स एवं अपने अनुभव भी बताये । सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्री द्विवेदी जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सम्मान के साथ उनका विदाई किया गया । इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी मरकाम , आर० पी उपाध्याय , वरिष्ठ कृषि अधिकारी खान , प्रभाती साहू , श्रद्धा ठेठवार , किरण आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।