पटना-पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के आरोपुर गांव के निवासी कुख्यात बिकास सिंह ने दानापुर कोर्ट मे आत्मसमर्पण कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजकल बिकास सिंह जट्टा सिंह गिरोह को चला रहा था। गौरतलब है की पुलिस को करीब दो सालो से कुख्यात बिकास की तलाश थी,लेकिन कुख्यात बिकास सिंह पुलिस को हर बार चकमा देकर निकल जाता था,अंतत: नौबतपुर प्रशासन ने उसके सम्पत्ति को जब्त करने के लिए कोर्ट से अनुमति ली।आपको बता दे की कुख्यात बिकास सिंह जट्टा सिंह के साथ पुलिस से दो बार मुठभेड़ भी कर चुका है,तीन साल पहले पालीगंज के सिगोरी थाना प्रभारी दीपक कुमार पर भी इसने गोलीबारी की थी,और हाल ही मे दुल्हिनबाजार मे डीएसपी मनोज पांडे से भी इसने मुठभेड़ किया था। कुख्यात बिकास के उपर दुल्हीनबाज़ार, विक्रम,बिहटा और नौबतपुर मे दर्जनो केस दर्ज है।नौबतपुर लख पर गोली चलने के बाद से नौबतपुर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर बिकास सिंह के कई ठिकानों पर छापामारी की। नौबतपुर (लाॅक) आरोपुर गाव का रहने वाला बिकास सिंह कुख्यात लुलन शर्मा के बेटे गुलाब सिंह के साथ मिलकर आजकल गिरोह को चला रहा था.बहरहाल बिकास के आत्मसमर्पण के बाद इलाके के लोगो मे शांति है.
टीम रिपोर्ट