पटना-पटना के कुख्यात अपराधी जटहा को दानापुर कोर्ट से फरार होने की कोशीश मे पुलिस ने पकड़ लिया और जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई हुई. गौरतलब है की जटहा के उपर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.मिली जानकारी के अनुसार
आज नौबतपुर के कुख्यात अपराधी जटहा को बेऊर जेल से पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था,पुलिस जैसे ही कोर्ट हाजत का गेट खोलकर उसे पेशी के लिए ले जाने लगी तभी जटहा पुलिस को चकमा देकर भागने लगा और बगल की झाड़ी पारकर ,चारदिवारी फांदकर भागने लगा.सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीछा कर जटहा को धड़ दबोचा. पकड़ने के बाद पुलिस ने जमकर पिटाई कि और फिऱ हाजत के स्पेशल सेल में डाल दिया.जटहा के उपर हत्या,रंगदारी, गोलीबारी,पुलिस मुठभेड़ के दर्जनों मामले दर्ज है और वह फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं.