अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने शनिवार को राजीव भवन में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पीसीसी अध्यक्ष की कमान संभाल ली। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौंप दी। इस अवसर पर एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ अरूण उरांव, डॉ चंदन यादव समेत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस मंत्रीमंडल के सदस्य, कांग्रेस विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित थे।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गिरीश देवांगन और कार्यकर्ताओं के समर्पण को याद कर सीएम भूपेश भावुक होकर रो पड़े। अपने भाषण में रामगोपाल अग्रवाल के योगदान को याद किया