नई दिल्ली-कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को पांच और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें पंजाब के लिए तीन,और बिहार, हिमाचल प्रदेश के लिए एक-एक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कि गई है। इसमें बिहार के पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि अपने दौर के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पहले भाजपा में थे। उनके बागी तेवरों के चलते भाजपा ने उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं देकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया था। शत्रुघ्न सिन्हा आज ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से रामलाल ठाकुर को मौका,पंजाब के खदूर साहिब से जसबीर सिंह गिल,फतेहगढ़ साहिब सुरक्षित सीट से डॉ. अमर सिंह और फरीदकोट सुरक्षित सीट से मो. सादिक को उम्मीदवार बनाया गया है।
टीम रिपोर्ट-