अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — आर्थिक मामलों को लेकर मोदी कैबिनेट की अगली मीटिंग कल 24 जून सोमवार की सुबह 09:30 बजे होगी । जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की थी। जिसमें मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और जम्मू-कश्मीर में आरक्षण से जुड़े अध्यादेशों पर चर्चा हुई थी। नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बैठक थी। जिसमें कई ऐसे अध्यायदेशों को लागू करने पर विचार किया गया था जो पिछले सरकार में लटके हुये थे।