अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ — रायगढ़ से लगे कोसमनारा गाँव में स्थित तपस्वी सत्यनारायण बाबाधाम में कल 12 जुलाई को बाबा का 35 वाँ जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा । हजारों की संख्या में भक्तगण बाबाजी से आशीर्वाद लेंगे। समिति द्वारा संपूर्ण तैयारी की जा चुकी है। सुबह 07 से रात्रि 08 बजे तक आने वाले भक्तों को खीर-पुड़ी व गुलाबजामुन का प्रसाद दिया जायेगा। वहीं रात को महाभंडारे का भी आयोजन भी किया गया है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही रात्रि में भजन का भी आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि रायगढ़ जिला के कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक साधारण किसान साहू परिवार में बाबा जी का जन्म हुआ था । इनके बचपन का नाम हलधर था बाद में तपस्या में लीन होते ही इनको सत्यनारायण बाबा के नाम से जाना गया। बाबा तीनों ऋतुओं में हमेशा तपस्या में ही लीन रहते हैं।