
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 30 मई को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ कुछ केंद्रीय मंत्री भी शपथ लेंगे। कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश कि तमाम हस्तियाँ समेत 6000 से भी ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। इसके लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , राज्यपाल , भाजपा के वरिष्ठ नेता , संसद के दोनों सदनों के सदस्यों सहित सभी पूर्व प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया है । इस कार्यक्रम के लिये 06 फुट का मंच तैयार किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे ।
