अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे दो जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 18 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 9.45 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सुबह 10.40 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे। सुबह 10.45 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से सड़क मार्ग से 10.55 बजे रायगढ़ के म्युनिसिपल ग्राउंड पहुंचकर आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे जिंदल एयरस्ट्रीप से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे बिलासपुर के तखतपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1.00 बजे तखतपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे तखतपुर सभा मंच हेलिपेड से प्रस्थान कर दोपहर 2.25 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से अपराह्न 3.00 बजे विशेष विमान से शाम 4.20 बजे औरंगाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
अगले दिन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीन जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी 19 अप्रैल को प्रात: 10.40 बजे नियमित विमान से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से प्रात: 11.00 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11.50 बजे पत्थल गांव विस. पत्थलगांव, जिला जशपुर पहुंचकर 11.55 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12.45 बजे पत्थलगांव से प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे शिवरीनारायण जिला रायगढ़ पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1.25 बजे शिवरीनारायण में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर दोपहर 2.55 बजे सक्ती विस. सक्ति जिला जांजगीर चांपा पहुंचेंगे। जहां अपरान्ह 3.10 बजे सक्ति में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
अपराह्न 3.55 बजे सक्ती विस. से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से शाम 4.45 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर पहुंचकर शाम 5 बजे प्रेस वार्ता लेंगे। शाम 6.45 बजे एकात्म परिसर से प्रस्थान कर शाम 7.00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से शाम 7.40 बजे नियमित विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बीस अप्रैल को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान प्रात: 11.30 बजे विशेष विमान से दरिमा एयरस्ट्रीप अंबिकापुर पहुंचकर 11.55 बजे शंकरगढ़ विस. सामरी जिला बलरामपुर पहुंचेंगे। जहां दोपहर 12.00 बजे शंकरगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.45 बजे शंकरगढ़ विस. सामरी से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 बजे विश्रामपुर विस प्रेमनगर जिला सूरजपुर पहुंचेंगे। जहां विश्रामपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.00 बजे विश्रामपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.00 बजे ग्राम कुरां विस. धरसींवा जिला रायपुर पहुंचेंगे। जहां ग्राम कुंरा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 4.00 बजे ग्राम कुंरा विस. धरसींवा से प्रस्थान कर दोपहर 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। जहां से विशेष विमान द्वारा राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे लोकसभा के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दोरान वे बिलासपुर के सकरी व दुर्ग में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गये है!