अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 19 जून को सिविल लाइन स्थित नवीन विश्रामगृह में विश्व सिकल सेल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस मौके पर विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय तथा रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की संस्था सिकल सेल संस्थान, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सिकल सेल के प्रति लोगों को जागरूक करने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। सिकल सेल से पीडि़त होने के बावजूद उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मानित किया जायेगा। लंबे समय से सिकल सेल से पीडि़त होने के बाद भी सामान्य जीवन जी रहे मरीज कार्यक्रम में अपने अनुभव भी साझा करेंगे।