रायपुर-पवित्र त्रिवेणी संगम महानदी,पैरी,व सोढ़ूर नदी के तट पर माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजीम मांघी पुन्नी मेला का समापन समारोह छत्तीसगढ़ शासन के राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में कल शाम सात बजे संपन्न होगा।समारोह की अध्यक्षता धर्मस्व,पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात राज्यपाल रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।समापन समारोह में महामंडलेश्वर शिवस्वरूपानंद जी महाराज जोधपुर,महंत श्री रामसुंदरदास राजिम,संत धर्मेन्द्र जी प्रयागराज,स्वामी गंगादास जी महाराज हरिद्वार,साध्वी प्रज्ञाभारती जी,श्री रामबालकदास जी महाराज डौंडीलोहारा,एवं देश भर से आये साधु संतों सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव,कृषि एवं जल संसाधन मंत्री मोहम्मद अकबर,पीएचई एवं गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी